सार

आज के समय में क्रिप्टो करेंसी का नाम बहुत ही चलन में है ,मैंने आप लोगों को पहले हे बताया है की Crypto Currency क्या है? इशी क्रिप्टो करेंसी में Doge Coin भी आजकल मार्केट में बहुत हे चर्चित में है,में आप लोगों को बताऊंगा की Doge Coin क्या है? Doge Coin in Hindi, Doge Coin की पूरी जानकारी हिंदी,

Doge Coin क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी

डोज कॉइन एक डिसेंट्रलाइज क्रिप्टोकरेंसी है जिसका कोड नाम “DOGE” है। Dogecoin in Hindi यह एक open – source डिजिटल करेंसी और एक Meme कॉइन भी है। इस कॉइन को बनाने का मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सिस्टम का मजाक बनाना था। लेकिन एकदम इसकी लोकप्रियता बढ़ने के कारण इसका प्रयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे कि किसी प्रकार की डोनेशन देना, आदि के लिए किया जाता है। डोज कॉइन in Hindi को जितना चाहे उतना माइन किया जा सकता है। जहां ज्यादातर क्रिप्टोकरंसी या क्रिप्टो कॉइन एक सीमित मात्रा में उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ डोज कॉइन की गिनती की कोई सीमा नहीं है, यह अनगिनत है। डोज कॉइन के लॉन्च के समय सिर्फ 100 बिलियन डोज कॉइन ही निकाले गए थे। लेकिन डोज कॉइन के निकलने के पहले साल के अंदर ही यह 100 बिलियन कॉइन से ज्यादा माइन कर लिए गए थे। जिसकी वजह से बाद में इसकी लिमिट को हटा दिया गया और अब यहां अनगिनत है।

Doge Coin का मालिक कोन है ?

Dogecoin के मालिक Billy Markus और Jackson Palmer हैं। इन्होने Dogecoin की शुरुआत 2013 में की थी। और दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इन्होने डोगेकोईन की शुरुआत मजाक – मजाक में की थी जो आज अरबों की करेंसी बन चुका है।

बिली मार्कस और एडोब इंजीनियमर जैक्सन पाल्मर ने पीयर-टू-पीयर ट्रांजैक्शन (Peer-To-Peer Transaction) के लिए इसे शुरू किया था। उन्होंने डॉजकॉइन के लिए किसी फैन्सी एम्बलेम को चुनने की जगह जापानी कुत्ते की एक ब्रीड शिबा इनू (Shiba Inu) को चुना। यह पहले से ही ऑनलाइन पॉपुलर हो गया था।

Doge Coin का इतिहास – History of Doge coin in Hindi

डोजकॉइन को 6 दिसंबर 2013 में Billy Markus और Jackson Palmer द्वारा लॉन्च किया गया था। शुरुआती दौर में इसको बनाने का मुख्य उद्देश क्रिप्टो करेंसी का मजाक उड़ाना था। लेकिन इस कॉइन बनाने का एक उद्देश्य और भी था कि डोज कॉइन उस समय के दूसरे कोई जैसे कि बिटकॉइन से अधिक इस्तेमाल किया जाए।

डोज कॉइन लॉन्च होने के 1 महीने के अंदर ही इसकी वेबसाइट dogecoin.com के ऊपर 1 मिलियन से भी अधिक लोग जाने लगे। जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसको इनका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए किया जाने लगा।

डोज कॉइन को बनाने के लिए उस समय के पहले से स्थित लाइटकॉइन का इस्तेमाल किया गया था। इस कॉइन को बनाने के लिए Markus ने पहले से स्थित लाइटकॉइन के प्रोटोकॉल्स का इस्तेमाल किया और उस समय लाइटकॉइन Scrypt टेक्नॉलॉजी का उपयोग करता था। 

9 सितंबर 2013, डोज कॉइन ने अपने सबसे पहली छलांग मारी जिसमें यह 300% से भी अधिक बड़ा और इसकी कीमत $0.00026 to $0.00095 डॉलर तक पहुंच गई। और इसका पहला Crash तब हुआ जब चाइनीस बैंक ने बिटकॉइन में ट्रेड करने का विरोध करना शुरू कर दिया। उस समय इस कॉइन की कीमत 80% तक नीचे गिर गई थी। 

Doge Coin कीमत भविष्यवाणी 2025 india rupees

Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 in Indian Rupees : 2025 के अंत तक एक Dollor से अधिक हो सकती है Dogecoin की कीमत, Crypto Trading करने वाले विशेषज्ञों के एक Group ने वर्ष का अंत होते-होते 2025 में डॉज कॉइन के लिए अपने मूल्य भविष्यवाणी के पूर्वानुमान को लोगों के बीच साझा किया है। उनका मानना साल 2025 तक इसकी कीमत ₹95 रुपये पर आराम से जा सकती है और वहीं सीजन अच्छा रहा तो यह कीमत ₹120 रुपये को भी छू सकती है।

Doge Coin के फायदे क्या हैं?

  • Dogecoin में fraud होने के chances बहुत ही कम है।
  • ये normal digital payment से ज्यादा secure होते है।
  • इसमें transaction fees भी बहुत है कम है अगर हम दुसरे payment options की बात करें तब…
  • इसमें account बहुत ही secure होते हैं क्यूंकि इसमें अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का इस्तमाल किया जाता है।

Dogecoin के नुकसान क्या हैं?

  • Dogecoin में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता है क्यूंकि इसमें वैसे कोई options ही नहीं होती है।
  • अगर आपका Wallet के ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए खो जाती है क्यूंकि इसे दुबारा प्राप्त करना संभव नहीं है. ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके wallet में स्तिथ होते हैं वो सदा के लिए खो जाते है।

निष्कर्ष-

इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, Dogecoin क्या है (Dogecoin kya hai), Doge Coin in HINDI, Doge coin future और डोगेकोईन के बारे में आपको और भी बहौत सारी बाते पता चली होगी। और साथ ही आपको Dogecoin के लिए बहौत अच्छी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको Dogecoin के बारे और भी कुछ पता हो और आप हमे कमेंट बॉक्स की मदद से बता सकते हैं। या फिर आप हमसे कुछ पूछ सकते हैं।

By pkhindi.com

Thank You,BUSINESS MAIL - pkhindi01@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.